मैनाठेर के युवक की बेंगलुरु में सड़क हादसे में मौत, परिवार में कोहराम
Moradabad News - थाना क्षेत्र के युवक भोलू (37) को बेंगलुरु में सड़क पार करते समय एक कार ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल होने के बाद भोलू की इलाज के दौरान मौत हो गई। भोलू पिछले 5 महीने से बेंगलुरु में हेयर कटिंग का...

थाना क्षेत्र के युवक की बेंगलुरु में सड़क पार करते समय कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक की बेंगलेरु एक अस्पताल में इलाज़ के दौरान मौत हो गई। कानूनी प्रकिया के बाद युवक का शव उसके परिवार के सपुर्द कर दिया गया।युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना मैनाठेर निवासी भोलू (37)पुत्र मोहम्मद फहीम बेंगलुरु शहर मे हेयर कटिंग का काम करता था। पिछले 5 महीने पहले भोलू सैलून पर काम करने के लिए बेंगलुरु गया था। 6 दिन पूर्व सड़क पार करते समय भोलू को एक अज्ञात कर ने टक्कर मार दी, जिसमें भोलू गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा देख मौके पर जमा हुए राहगीरों ने हादसे की सूचना लोकल पुलिस को दी थी। पुलिस ने घायल भोलू को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। हादसे की सूचना पर परिवार के लोग भी बेंगलुरु पहुंच गए। वहीं इलाज के 6 दिन बाद भोलू की मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।