केबिल कर्मचारी की अपहरण के बाद हुई थी हत्या, तीन पर मुकदमा दर्ज
Lucknow News - लखनऊ के सरथरा गांव में केबिल कर्मचारी रवि यादव का अपहरण कर हत्या कर दी गई। परिवार ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। रवि का शव 6 मई को जागर्स पार्क के पास मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।...

लखनऊ, संवाददाता माल के सरथरा गांव से केबिल कर्मचारी का अपहरण कर हत्या कर शव फेंका गया था। कर्मचारी के पिता ने तीन लोगों पर रंजिश के चलते हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सरथरा निवासी रवि यादव (28) केबिल नेटवर्क में काम करता था। पांच मई को वह ड्यूटी के लिए घर से निकला। रात करीब नौ बजे तक वापस नहीं आया। छह मई को रवि का शव दुबग्गा जागर्स पार्क के पास पड़ा मिला था। पुलिस ने सड़क हादसे में मौत होने का दावा किया। वहीं, परिवार को पुलिस की बात पर यकीन नहीं हुआ।
भाई वीरेंद्र यादव के मुताबिक ठाकुरगंज राधाग्राम निवासी भारत केबिल नेटवर्क के अनुराग पाण्डेय ने अनमोल गौतम और विजय पाल के साथ मिल कर रवि का अपहरण किया। फिर हत्या करने के बाद शव को जागर्स पार्क के पास फेंक कर आरोपी भाग गए। इंस्पेक्टर दुबग्गा अभिनव कुमार ने बताया कि रवि के पिता पृथ्वीपाल की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों पक्षों के बीच केबिल नेटवर्क को लेकर विवाद था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।