ऑपरेशन सिंदूर ::: ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित फिल्म खिताब पाने की कतार में कई निर्माता
शब्द : 252 ---------- -‘ऑपरेशन सिंदूर व ‘मिशन सिंदूर खिताब के लिए सर्वाधिक

शब्द : 252 ---------- -‘ऑपरेशन सिंदूर व ‘मिशन सिंदूर खिताब के लिए सर्वाधिक आवेदन मुंबई, एजेंसी भारत के पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित फिल्म खिताब हासिल करने के लिए बॉलीवुड में निर्माताओं व अभिनेताओं की कतार लग गई है। ऑपरेशन सिंदूर से संबंधित खिताब के लिए दो दिन में 30 आवेदन किए जा चुके हैं। भारत के पाकिस्तान व पाक अधिकृत कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकी ठिकानों को निशाना बनाने के बाद से बॉलीवुड में इससे संबंधित फिल्म खिताब हासिल करने के लिए होड़़ लगी है। मुंबई में इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (आईएमपीपीए), इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स काउंसिल (आईएफटीपीसी) और वेस्टर्न इंडिया फिल्म प्रोड्यूसर्स (डब्ल्यूआईएफपीए) ने बीते दो दिन में इससे संबंधित फिल्म खिताब के आवेदनों में जबरदस्त उछाल देखा है।
तीनों संस्थाओं को अब तक 30 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं और यह संख्या 60 तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। अधिकतर लोगों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर व ‘मिशन सिंदूर खिताब के लिए आवेदन किया है। उसके अलावा ‘हिन्दुस्तान का सिंदूर, ‘मिशन ऑपरेशन सिंदूर और ‘सिंदूर का बदला के लिए भी आवेदन आए हैं। कुछ लोगों ने ‘पहलगाम-द टेरर अटैक और ‘पहलगाम अटैक के लिए भी आवेदन किए गए हैं। आईएमपीपीए के सचिव अनिल नागरथ का कहना है कि ऑपरेशन सिंदूर भारत के लिए गर्व का विषय है इसलिए फिल्म निर्माता इस कहानी को फिल्म के जरिए सामने लाना चाहते हैं। एक व्यक्ति कितनी भी संख्या में खिताब के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन वह उसी को दिया जाता है जिसने सबसे पहले आवेदन किया हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।