Major Drug Bust in Jayanagar SSB Seizes Over 1 6 Lakh Rupees and Controlled Substances कोडिनयुक्त सिरप समेत धंधेबाज धराया, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsMajor Drug Bust in Jayanagar SSB Seizes Over 1 6 Lakh Rupees and Controlled Substances

कोडिनयुक्त सिरप समेत धंधेबाज धराया

जयनगर में एसएसबी 48वीं बटालियन ने गुप्त सूचना के आधार पर पटनागद्दी चौक के निकट एक दवा दुकान पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में 1 लाख 65 हजार रुपये, कोडिनयुक्त कफ सीरफ, प्रतिबंधित टेबलेट्स और इंजेक्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 8 May 2025 10:52 PM
share Share
Follow Us on
कोडिनयुक्त सिरप समेत धंधेबाज धराया

जयनगर, एसं। एसएसबी 48वीं बटालियन के उप कमांडेंट विवेक ओझा के नेतृत्व में जवानो ने शहर के पटनागद्दी चौक निकट एक थौक दवा दुकान पर छापेमारी की। जहां से भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफसीरफ,नशा में प्रयुक्त वाली प्रतिबंधित टेबलेट, इंजेक्शन समेत एकलाख 65 हजार रूपये बरामद किये है। उप कमांडेंट विवेक ओझा ने बताया कि गुप्त सुचना पर कमला बीओपी प्रभारी निर्देशन में बिहार पुलिस के साथ एक विशेष संयुक्त गश्ती अभियान के चलायी गयी। पटनागद्दी चौक के निकट छापेमारी में धंधेबाज बासोपट्टी थाना क्षेत्र के छतौनी निवासी रितेश कुमार सिंह के प्रतिष्ठान व गोदाम से सौ एमएल की 2764 बोतले कोडिनयुक्त कफ सीरफ बरामद किया गया।

जिसका प्रयोग नशीली दवा के रूप में प्रयोग किया जाता है। स्पास्मो प्रोक्सोभान पल्स,नेट्रोसन 10,आई पल्स 10 नामक नींद व नशीली टेबलेट्स की 88,615 गोलिया बरामद किया गया। पेनटोजोसीन इन्जेक्शन 4600 पीस तथा भारतीय रूपये 1लाख 64,690 रूपये,नेपाली रूपये 1,5सौ, चार्जेबल स्कूटी,बाइक,दो मोबाइल एवं नेपाली सिम सहित बरामद किये गये। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज एवं जब्त सामग्री को अग्रिम कारवाई के लिए जयनगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। मौके पर पुलिस में एसआई अमर कुमार समेत एस एसबी के अधिकारी व जवान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।