सांसद ने मनहातू के किसानों से खेतों में हरियाली लाने का किया आह्वान
सांसद कालीचरण मुंडा ने मनहातू गांव में ग्रामसभा में भाग लिया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने गांव के विकास के लिए संसाधनों की उपलब्धता का आश्वासन दिया और किसानों को मेहनत करने का आह्वान किया।...

खूंटी, प्रतिनिधि। सांसद कालीचरण मुंडा गुरुवार को तोरपा प्रखंड अंतर्गत दियांकेल पंचायत के मनहातू गांव पहुंचे और वहां आयोजित ग्रामसभा में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधी बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि गांव के विकास में किसी तरह की कमी नहीं होने दी जाएगी। ग्रामसभा को संबोधित करते हुए सांसद मुंडा ने गांव के किसानों से मेहनत कर खेतों में हरियाली लाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि खेती के लिए जरूरी संसाधनों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि ग्रामीण आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने ग्रामसभा के महत्व को बताते हुए कहा कि गांव के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे आयोजन बेहद जरूरी हैं।
गांव की स्थिति का लिया जायजा: बैठक के बाद सांसद ने गांव का भ्रमण कर वहां की सड़क, जलश्रोतों और स्कूल की स्थिति का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने देखा कि गांव खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ से सटा होने के बावजूद सड़क की स्थिति काफी खराब है। ग्रामसभा के दौरान ग्रामीणों ने सांसद को बताया कि गांव से उयूर तक पांच किलोमीटर लंबी सड़क पूरी तरह कच्ची है, जिससे बारिश के मौसम में आवाजाही बेहद कठिन हो जाती है। साथ ही मनहातू से उयूर जाने वाली इस सड़क पर सरना गाढ़ा नदी पर पुल नहीं होने से गांववासियों को अतिरिक्त दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस पर सांसद ने आश्वासन दिया कि सड़क और पुल निर्माण की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। मौके पर कई जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित: ग्रामसभा में कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो. नईमुद्दीन खां, तोरपा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, रनिया प्रखंड अध्यक्ष जोन कंडुलना, सांसद प्रतिनिधि मो. शमसुद्दीन अंसारी, विजय कुमार स्वांसी, मरियम आईंद, बबलू होरा समेत कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।