नकल करते पकड़े गए पांच छात्र
Banda News - बांदा। संवाददाता महाविद्यालय में नकल करते तीन छात्र पकड़े गए, जिन्हें रिस्टीकेट कर

बांदा। संवाददाता महाविद्यालय में नकल करते तीन छात्र पकड़े गए, जिन्हें रिस्टीकेट कर दिया गया। सीताराम समर्पण महाविद्यालय में बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय की समसेमेस्टर की परिक्षाओं में महाविद्यालय द्वारा गठित उड़ाका दल के वरिष्ठ केन्द्राध्यक्ष डा. डीसी गुप्ता, नोडल प्रभारी डा. रमाकान्त द्विवेदी, सहायक प्राध्यापक अरविंद शुक्ला रामेश तिवारी ने दो छात्रों को नकल करते पकड़ा। दोनों छात्रों का प्राचार्य द्वारा रिस्टीकेट कर दिया गया। इसी परीक्षा की तृतीय पाली में एमए के तीन छात्रों के पास से मोबाइल पकड़ा गया। प्राचार्य ने तीनों छात्रों को भी रिस्टीकेट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।