कार को साइड देने में पलटा ई-रिक्शा, दबने से वृद्धा की मौत
Banda News - बांदा। संवाददाता तेज रफ्तार कार को साइड देने में एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क

बांदा। संवाददाता तेज रफ्तार कार को साइड देने में एक ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे मिट्टी के ढेर पर चढ़ने के बाद पलट गया। उसमें सवार लोग नीचे दब गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर घायल एक वृद्धा ने दम तोड़ दिया। अतर्रा कस्बा के नंदना गांव निवासी 62 वर्षीय केशरिया पत्नी स्वर्गीय बुद्धविलास तीन दिन पहले जमालपुर गांव निवासी शैलेंद्र कुशवाहा के घर उसकी बहन की शादी का खाना बनाने गई थीं। पांच मई को शैलेंद्र की बहन की शादी थी। बुधवार दोपहर केशरिया ई-रिक्शा से गांव लौट रही थी। देहात कोतवाली के पास तेज रफ्तार कार को साइड देने में ई रिक्शा अनियंत्रित होकर रोड किनारे लगे मिट्टी के ढेर पर चढ़ गया।
इससे पलट गया। हादसे में केशरिया समेत छह सवारियां ई-रिक्शा के नीचे दब गईं। चीखपुकार सुनकर दौड़े लोगों ने ई-रिक्शा सीधाकर दबे सभी लोगों को बाहर निकाला। इस बीच सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। गंभीर घायल केशरिया ने गुरुवार सुबह इलाज के दौरान दमतोड़ दिया। घरवाले बिना पीएम कराए शव लेकर चले गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।