नाथनगर: राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में लगातार हो रही चोरी
नाथनगर के चंपानगर स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में विद्यालय का पंखा और पानी वाला मोटर चुराया गया। प्राचार्य शाहबाज आलम ने नाथनगर थाने में शिकायत दर्ज...

नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि चंपानगर स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में हो रही लगातार चोरी की घटना से स्कूल प्राचार्य के साथ-साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि भी परेशान हैं। बुधवार को एक बार फिर से चोरी की घटना सामने आई। प्राचार्य शाहबाज आलम ने घटना की लिखित शिकायत नाथनगर थाने मे दिया है। प्राचार्य ने बताया कि आए दिन इस स्कूल में चोरी की घटना हो रही है। मंगलवार की रात विद्यालय का पंखा व पानी वाला मोटर चोरी हो गई। वहीं वार्ड दो की पार्षद सोनी देवी ने बताया कि इस स्कूल और मसकन बरारीपुर मध्य विद्यालय में चोरी की घटना कई बार घटी लेकिन एक भी कार्रवाई पुलिस की ओर से नहीं की गई है।
समाजसेवी डॉ. अनवारुल हक ने बताया कि चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए उन्होंने भी नाथनगर इंस्पेक्टर से मुलाकात कर कार्रवाई का मांग की है। नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है। मामले की जांच कर चोरी के आरोपित को जल्द चिह्वित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।