Asaduddin Owaisi reveal real motive behind Operation Sindoor Advice Pakistan and Turkiye remark on China पाकिस्तान और तुर्की को नसीहत, चीन पर खरी-खरी; ओवैसी ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर का असली मकसद, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsAsaduddin Owaisi reveal real motive behind Operation Sindoor Advice Pakistan and Turkiye remark on China

पाकिस्तान और तुर्की को नसीहत, चीन पर खरी-खरी; ओवैसी ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर का असली मकसद

सर्वदलीय बैठक में सभी विपक्षी दलों ने ऑपरेशन सिंदूर की तारीफ की और सरकार के साथ प्रतिबद्धता जताई। बैठक के बाद ओवैसी ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर का असली मकसद क्या था।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 8 May 2025 02:09 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान और तुर्की को नसीहत, चीन पर खरी-खरी; ओवैसी ने बताया- ऑपरेशन सिंदूर का असली मकसद

पाकिस्तान को एक ही रात में चारों-खाने चित्त करने के बाद भारतीय सेना के ऐक्शन की देशभर में तारीफ हो रही है। आज सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सभी विपक्षी दलों को सेना के ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री ने बताया है कि एयर स्ट्राइक में 100 आतंकी मारे गए हैं। संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजीजू ने हर्ष जताया कि सभी विपक्षी दलों ने सेना को बधाई दी है और वो पाकिस्तान के खिलाफ ऐक्शन में सरकार के साथ खड़े हैं। सर्वदलीय बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी फायर अंदाज में दिखे। उन्होंने पाकिस्तान और तुर्की को नसीहत दी तो चीन को भी नहीं बख्शा। ओवैसी ने बताया कि उनकी नजर में ऑपरेशन सिंदूर का असली मकसद क्या था।

असदुद्दीन ओवैसी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, "मैंने अपनी बात में यह कहा है कि हमें टीआरएफ के खिलाफ इंटरनेशनल कैंपेन चलाना चाहिए और हमें अमेरिका को यह बताना है कि इसे अपने मुल्क में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन घोषित करे, क्योंकि हाफिज सईद के बेटे हाफिज अब्दुल रऊफ की एक स्पीच है पीओके में 2025 के वक्त कि हम पूरे साल जिहाद करेंगे। ये लोग जिहाद का नाम लेकर भारत में कत्ल करना चाहते हैं और आतंक मचाना चाहते हैं। इस संगठन के खिलाफ तुरंत ऐक्शन लेना चाहिए।"

पाकिस्तान पर अतंरराष्ट्रीय ऐक्शन हो

ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ा। उन्होंने कहा, "हमने कहा है कि पाकिस्तान को FATF ग्रुप में डाला जाए।" FATF एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जिसका पूरा नाम फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स है। यह मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण को रोकने के लिए काम करती है। ओवैसी ने आगे कहा, "हम यूके सरकार से भी रिक्वेस्ट करेंगे कि टीआरएफ को बैन करे।"

बताया- ऑपरेशन सिंदूर का असली मकसद

ओवैसी ने कहा, “भारत के पास सुनहरा मौका है इस वक्त अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पाकिस्तान को बेनकाब करे। मेरी नजर में ऑपरेशन सिंदूर का असली मकसद यह है कि मुरीदके और बहावलपुर में अटैक हुआ है। हमें यह समझने की जरूरत है कि यहां अटैक करना हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है। यहां आतंकियों की ट्रेनिंग की जाती थी। हमारी सेना ने इसे पूरी तरह से तबाह कर दिया है।”

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत पहुंच गए दो मुस्लिम देशों के मंत्री, क्या है मकसद
ये भी पढ़ें:जारी है 'ऑपरेशन सिंदूर', रक्षा मंत्री ने बताया कितने आतंकी हो गए ढेर
ये भी पढ़ें:पाक सेना ने गुजरांवाला में मार गिराया भारत का UAV ड्रोन? दावे की सामने आई सच्चाई

चीन को खरी-खरी, तुर्की को नसीहत

ओवेसी ने आगे कहा, "चीन से हम इतना इंपोर्ट कर रहे हैं। हमें उस पर दबाव बनाने की जरूरत है कि वो पाकिस्तान को कहे कि वह आतंकवाद को फैलाना बंद करे। इस वक्त हमारे पास चीन को दबाव में लाने का बहुत अच्छा मौका है। हमें तुर्की को समझाना है कि वो अपने ही देश में आतंकियों के खिलाफ ऐक्शन लेता है। इराक और सीरिया में भी आतंकवाद के खिलाफ ऐक्शन लेता है तो हमें उससे सवाल पूछना चाहिए कि अगर वो अपने यहां आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है तो फिर हम पर सवाल क्यों उठा रहा है।"