two muslim countries minister reached india amid tension with pakistan पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत पहुंच गए दो मुस्लिम देशों के मंत्री, क्या है मकसद, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newstwo muslim countries minister reached india amid tension with pakistan

पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत पहुंच गए दो मुस्लिम देशों के मंत्री, क्या है मकसद

पाकिस्तान से तनाव के बीच दो मुस्लिम देशों के मंत्री भारत की यात्रा पर पहुंचे हैं। सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अलजुबेर और ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भी भारत की घोषित यात्रा पर हैं।

Ankit Ojha लाइव हिन्दुस्तानThu, 8 May 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान से तनाव के बीच भारत पहुंच गए दो मुस्लिम देशों के मंत्री, क्या है मकसद

पाकिस्तान से तनाव के बीच सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अलजुबेर अचानक भारत यात्रा पर पहुंचे हैं। वह अघोषित यात्रा पर भारत में हैं। उन्होंने गुरुवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ बातचीत की, जो भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने पर केंद्रित थी। अलजुबेर की नई दिल्ली यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंध भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और उसके कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकी ठिकानों पर किए गए लक्षित हमलों के बाद और भी खराब हो गए हैं।

जयशंकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्य मंत्री आदिल अलजुबेर के साथ अच्छी बैठक हुई।’ उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।’ भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची भी कल आधी रात के आसपास पहले से निर्धारित यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।

अराघची जल्द ही जयशंकर के साथ व्यापक बातचीत करेंगे। वह दोपहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे। पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों ने मंगलवार देर रात नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकी संगठन का गढ़ बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का ठिकाना मुरीदके शामिल हैं।

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं और इसकी साजिश रचने वालों को न्याय के कठघरे में लाने के लिए नपा-तुला हमला करने का फैसला किया, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से उसके नियंत्रण वाले क्षेत्रों में आतंकी ढांचे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ‘कोई ठोस कदम’ नहीं उठाया गया।