सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, तीन घायल
Jaunpur News - मछलीशहर, जौनपुर में परसूपुर गांव के निकट एक सड़क दुर्घटना में 23 वर्षीय आयुष गौतम की मौत हो गई। आयुष और उसके साथी विवाह कार्यक्रम में जा रहे थे, जब उनकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई। हादसे में तीन अन्य...

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के परसूपुर गांव के निकट हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल मे चल रहा है। कोतवाली क्षेत्र के सहिजदपुर गांव निवासी 23 वर्षीय आयुष गौतम पुत्र दिनेश गौतम अपने ही गांव के ही 27 वर्षीय गोलू के साथ पंवारा में अपनी मौसी के लड़के विकास के यहां एक वैवाहिक कार्यक्रम में जा रहे थे। वहीं 22 वर्षीय विशाल यादव निवासी टीडी कालेज लाइन बाजार अपने मित्र 20 वर्षीय आदित्य पांडेय निवासी चौकड़ी, छावनी जिला बस्ती के साथ बाइक से प्रयागराज जा रहे थे।
दोनों वही रहकर परीक्षा की तैयारी करते हैं। बाइक सवार दोनों जौनपुर रायबरेली हाइवे पर परसूपुर गांव के निकट पहुंचे ही थे कि ओवरटेक के प्रयास में एक बाइक दूसरी बाइक के हैंडल से टकरा गई और बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बगल गड्ढे में चली गई। जबकि दूसरी बाइक हाइवे के बीचों बीच गिर पड़ी। बाइक से छिटक कर आयुष हाइवे से गुजर रहे ट्रक के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और तीनों घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी भिजवाया। चिकित्सक ने तीनों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मृतक आयुष के तीन भाई और तीन बहन है। आयुष भाइयों में सबसे बड़ा है। मौत की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।