Severe Storm Causes Widespread Damage in Jaunpur Power Outages and Fallen Trees रात में आयी आंधी और बारिश से भारी नुकसान, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSevere Storm Causes Widespread Damage in Jaunpur Power Outages and Fallen Trees

रात में आयी आंधी और बारिश से भारी नुकसान

Jaunpur News - जौनपुर में बुधवार रात तेज आंधी और बारिश से बिजली विभाग को भारी नुकसान हुआ। कई मोहल्लों में बिजली घंटों गुल रही, और मछलीशहर में कई खम्भे और पेड़ गिर गए। कान्हापुर फीडर की लाइट व्यवस्था ध्वस्त हो गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 8 May 2025 02:07 PM
share Share
Follow Us on
रात में आयी आंधी और बारिश से भारी नुकसान

जौनपुर। जिले में बुधवार की रात करीब 11 बजे तेज आंधी के साथ कुछ पल के लिए बारिश हुई, जिसमें सबसे अधिक नुकसान बिजली विभाग को उठाना पड़ा। शहरी और ग्रामीण इलाकों में तार टूटकर गिर पड़े, जिससे कई मोहल्लों की बिजली घंटों गुल रही। मछलीशहर इलाके में कई खम्भे और पेड़ धराशायी हो गए। मछलीशहर के भाऊपुर ,कान्हापुर, विश्वपालपुर में कई जगह ग्यारह हजार तार पर पेड़ गिर जाने से तार और खम्भे टूट कर गिर गये। जिससे कान्हापुर फीडर की लाइट ब्यवस्था आधी रात से ध्वस्त हो गयी। ईंट उद्योग पर बड़ा नुक़सान हुआ पाथे कर फैलाये गए ईंट बूंदी मार हो गए।

बृहस्पतिवार को सुबह होते ही सारे लाइनमैन तार ठीक करने में जुट गये। वही सकरा गांव के हरिजन बस्ती में गौतम बस्ती के राधा गौतम के छप्पर पर नीम का पेड़ गिर जाने से कयी बकरियां दब गयी। पूरे गांव वालों ने जुटकर किसी तरह पेड़ को काटकर बकरियों को बचाया। तुफान इतना तगड़ था कि लाइट खम्भों को घरों पर फेक दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।