अब नहीं भटकेंगे डेंगू के मरीज, मुफ्त मिलेगी प्लेट्लेट्स
Amroha News - जिले के सरकारी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए प्लेटलेट्स अब मुफ्त में उपलब्ध कराई जाएंगी। शासन के निर्देश पर, ब्लड सेपरेशन यूनिट में प्लेटलेट्स चढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है, जिससे मरीजों के...

जिले के सरकारी अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों की प्लेटलेट्स गिरने पर अब घबराने की जरूरत नहीं है। शासन के निर्देश पर मरीजों को मुफ्त में प्लेटलेट्स चढ़ाई जाएगी। ताकि मरीजों के तीमारदारों को प्लेटलेट्स के लिए निजी अस्पतालों में न भटकना पड़े। स्वास्थ्य विभाग स्तर से जिला अस्पताल की ब्लड सेपरेशन यूनिट में इस ओर तैयारी शुरू कर दी गई है। शासन के निर्देश के बाद जिला अस्पताल की ब्लड सेपरेशन यूनिट में डेंगू के मरीजों को मुफ्त में प्लेटलेट्स उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सुविधा शुरू होने के बाद डेंगू के मरीजों के तीमारदारों को प्लेटलेट्स के लिए निजी अस्पतालों में नहीं भटकना पड़ेगा।
साथ ही बाहर से प्लेटलेट्स की खरीद पर होने वाले भारी खर्च से भी निजात मिलेगी। गौरतलब है कि बीते तीन साल डेंगू ने जिले में जमकर कहर बरपाया था। जिले में डेंगू के सैकड़ों मरीज सामने आने के साथ ही दर्जनों लोगों की डेंगू से मौत हो गई थी। डेंगू पीड़ित मरीजों की जान बचाने के खातिर परिजनों को प्लेटलेट्स के लिए निजी अस्पतालों में भारी कीमत चुकानी पड़ी थी। डेंगू के मरीजों की परेशानी को देखते हुए ही शासन ने मुफ्त में प्लेटलेट्स की सौगात दी है। ताकि सरकारी अस्पतालों में भर्ती डेंगू के मरीजों की तेजी से प्लेटलेट्स गिरने पर तीमारदारों को मोटी रकम खर्च कर बाहर से प्लेटलेट्स न खरीदनी पड़े। शासन के निर्देश के बाद अब जिला अस्पताल समेत सभी सीएचसी में भर्ती मरीजों को मुफ्त में प्लेटलेट्स उपलब्ध कराई जाएगी। डेंगू के मरीजों को जिला अस्पताल व सभी सीएचसी में मुफ्त में प्लेटलेट्स दिया जाएगा। ब्लड सेपरेशन यूनिट में इस्की व्यवस्था की जा रही है। डा.सत्यपाल सिंह, सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।