बच्चों को भाषा-गणित में निपुण बनाना होगी पहली प्राथमिकता : बीईओ
Etah News - खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बीआरसी खुशरई पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। प्राथमिक शिक्षक संगठनों के सदस्यों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि बच्चों की भाषा और गणित पर ध्यान केंद्रित करना...

नगर शिक्षा अधिकारी पद से स्थानांतरित होकर आए खंड शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार ने बीआरसी खुशरई पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर किया है। प्राथमिक शिक्षक संगठनों के पदाधिकारियों सहित बीआरसी पर तैनात कर्मचारियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में नवागत बीईओ अनिल कुमार ने बताया कि प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप बच्चो को भाषा और गणित में बनाया सबसे पहली प्राथमिकता होगी। कम्पोजिट ग्रांट, एमडीएम, डीबीटी सहित सभी योजनाओं का लाभ बच्चों को शतप्रतिशत मिले। कार्यक्रम में सचिन कुमार, गौरव सिंह चौहान, त्रिभुवन सिंह, सुधीर शर्मा, भानु शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष रवेन्द्र उपाध्याय, आशुतोष उपाध्याय, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष गौरव सिंह जादौन, मंत्री अनिल कुमार, ब्लॉक मंत्री केपी सिंह, जेपी सिंह, डीपी सिंह, बबिता पाण्डेय, मनोज चौहान, राष्ट्रदीप पचौरी, इदरीश खां, राजकिशोर शिक्षक-शिक्षिकाएं, शिक्षामित्र शामिल रहे।
छह ब्लॉक व नगर क्षेत्र के बीईओ में की गई अदला बदली नूहखेड़ा। बीएसए दिनेश कुमार ने जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों के ब्लॉकों में परिवर्तन किए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छह ब्लॉक, एक नगर क्षेत्र में तैनात खण्ड शिक्षा अधिकारियों में अदला-बदली की गयी है। मारहरा एवं निधौलीकलां ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारियों को ज्यों का त्यों रखा गया है। स्थानांतरित खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से खंड शिक्षा अधिकारी के पद का कार्यभार ग्रहण कर विभागीय कार्यो का समय से संपादन करना सुनिश्चित करने को कहा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी सकीट थान सिंह से मुख्यालय प्रभार हटाकर मुख्यालय का प्रभार अलीगंज के खंड शिक्षा अधिकारी हरि किशोर सिंह को सौंपा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी जैथरा नेत्रपाल सिंह को नगर क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है। खंड शिक्षा अधिकारी नगर अनिल कुमार को अवागढ़ का खंड शिक्षा अधिकारी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।