शिवसेना ने तिरंगा कार्यक्रम के जरिये बढ़ाया भारतीय सेना का उत्साह
Moradabad News - मुरादाबाद में शिवसेना ने शौर्य तिरंगा कार्यक्रम आयोजित किया, जहाँ शिव सैनिकों ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने तिरंगा फहराया। जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि शिव सैनिकों को भारतीय सेना पर...

मुरादाबाद। शिवसेना ने शौर्य तिरंगा कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय सेना का उत्साह बढ़ाया। गुरुवार दोपहर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के सामने शिवसैनिकों ने तिरंगा फहराया। शिवसेना के जिला प्रमुख वीरेंद्र अरोड़ा ने कहा कि शिव सैनिकों को भारत की सेनाओं पर पूर्ण विश्वास है और प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि पाकिस्तान में आतंकवाद को जड़ से मिटा देना चाहिए। जरूरत पड़ी तो शिव सैनिक सरकार और भारतीय सेना के साथ बॉर्डर पर उतारने के लिए तैयार हैं। शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने कहा कि हम सभी शिव सैनिक भारतीय सेना के साथ खड़े हैं। इस मौके पर महेश सिंह, दिनेश आजाद, सौरव सक्सेना, रवि शंकर रस्तोगी, अभिषेक शर्मा, पुखराज गुप्ता, विनोद यादव, भूरा भाई, संजीव सक्सेना, राजेश ठाकुर, अमित गुप्ता, कुश सक्सेना, राजीव ठाकुर, मयूर गुप्ता आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।