नाम बदलकर व्यापार कर रहे जूस विक्रेता का वीडियो वायरल
Bulandsehar News - एक जूस विक्रेता का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अपना नाम बदलकर व्यापार करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने उसे चेतावनी दी है कि वह अपनी दुकान पर सही नाम लिखे। वीडियो में विक्रेता इस मुद्दे पर हंसता हुआ...

नाम बदलकर व्यापार कर रहे जूस विक्रेता का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसके बाद पुलिस ने जूस विक्रेता को दुकान पर नाम लिखने की बात कही है। साथ ही भविष्य में दोबारा इस प्रकार की गलती नहीं करने की चेतावनी दी है। गुरुवार को कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के पहासू अड्डा चौराहे का एक वीडियो वायरल हुआ। यह वीडियो करीब 1 मिनट 13 सैकेंड का है। जिसमें वीडियो बनाने वाला युवक जूस विक्रेता से नाम पूछ रहा है। साथ ही पूर्व में नाम बदलकर जूस क्यों बेचने की बात भी पूछता सुनाई दे रहा है। वीडियो में जूस विक्रेता नाम बदलने की बात पर हंसता हुआ दिख रहा है।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा। जिसके बाद पुलिस ने जूस विक्रेता को दुकान पर नाम लिखने की बात कही है। कोट- जूस विक्रेता को दुकान पर नाम लिखकर व्यापार करने की बात कही गई है। -राजपाल सिंह तोमर, कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।