मेयर ने विशेष सदन बुलाने के दिए निर्देश
Agra News - नगर निगम आगरा में विकास कार्यों में अधिकारियों की उदासीनता को दूर करने के लिए महापौर हेमलता दिवाकर ने विशेष अधिवेशन बुलाने का निर्देश दिया है। पार्षदों ने आक्रोश व्यक्त किया है कि आवश्यक विकास कार्यों...

नगर निगम आगरा में जनहित व विकास कार्यों में अधिकारियों द्वारा बरती जा रही उदासीनता को दूर करने के लिए विशेष अधिवेशन बुलाया जाएगा। विकास कार्य न होने पर पार्षदों ने आक्रोश व्यक्त किया है। ऐसे में महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को पत्र लिखकर विशेष अधिवेशन बुलाने के निर्देश दिए हैं। महापौर ने नगर आयुक्त को पूर्व में लिखे गए पत्रों का हवाला देते हुए पत्र लिखा है कि 15वें वित्त आयोग के मिनट्स परिचालन पत्रावली/अभिलेख लौटती डाक से उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गयी थी। जिनमें पार्षदों के कार्यों, उनके क्षेत्रों में आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने की समीक्षा की जानी थी, लेकिन वांछित अभिलेख/सूचना/पत्रावली उपलब्ध नहीं करायी गयी।
इससे प्रतीत होता है कि नगर निगम के निर्वाचित पार्षदों के कार्यों की उपेक्षा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।