An incident happened with bride brother wedding groom left wedding procession and ran away before seven rounds शादी में दुल्हन के भाई संग घटी घटना, सात फेरों से पहले दूल्हा बारात छोड़कर भागा, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsAn incident happened with bride brother wedding groom left wedding procession and ran away before seven rounds

शादी में दुल्हन के भाई संग घटी घटना, सात फेरों से पहले दूल्हा बारात छोड़कर भागा

बिजनौर में शादी की रस्म के समय विवाद हो गया किसी ने डीजे बंद करने को कहा तो दूल्हे के भाई ने सिर में कड़ा मारकर दुल्हन के भाई को घायल कर दिया। हंगामा बढ़ा तो शादी रुक गई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, नांगल सोती, (बिजनौर)Thu, 8 May 2025 08:40 PM
share Share
Follow Us on
शादी में दुल्हन के भाई संग घटी घटना, सात फेरों से पहले दूल्हा बारात छोड़कर भागा

यूपी के बिजनौर में शादी की रस्म के समय विवाद हो गया किसी ने डीजे बंद करने को कहा तो दूल्हे के भाई ने सिर में कड़ा मारकर दुल्हन के भाई को घायल कर दिया। हंगामा बढ़ा तो शादी रुक गई। वहीं घटना से गुस्से में आया दूल्हा बारात छोड़कर चला गया तो दुल्हन पक्ष के लोग थाने पहुंच गए। झगड़े के कारण देर शाम तक फेरे नहीं हो सके थे और दोनों पक्षों में सुलह के प्रयास चल रहे थे।

गुरुवार देर शाम नांगल थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव मायापुरी में देवेंद्र सिंह की पुत्री की बारात चमरिया, भागूवाला से आई थी। शाम लगभग छह बजे बारात की चढ़त पूरी होने के बाद दुल्हन का भाई दूल्हे को बग्गी से उतारने के लिए गया। दुल्हन पक्ष अगली रस्म को पूरी करने के लिये कह रहा था। जबकि दूल्हे का भाई और उसके दोस्त वहां डीजे पर डांस कर रहे थे और हटने को तैयार नहीं थे। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। आरोप है कि दूल्हे के भाई ने दुल्हन के भाई के सिर में कड़ा मारकर उसे घायल कर दिया। सिर में कड़ा लगने से वह लहूलुहान हो गया। किसी ने 112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पुलिस बल पहुंचा और झगड़े को शांत कराया। मौके से मारपीट करने वाले दूल्हे पक्ष के कई व्यक्ति तो फरार हो गए, खुद दूल्हा भी कहीं चला गया।

उधर दुल्हन का घायल भाई रोहित तथा कई परिजन थाने पहुंच गए, जिन्होंने पुलिस से शिकायत की। दुल्हन के पिता देवेन्द्र सिंह ने बताया कि विवाद के दौरान खुद दूल्हे ने उसका गिरेबान पकड़ लिया था। पुलिस ने घायल रोहित को मेडिकल परीक्षण के लिए नजीबाबाद अस्पताल भेज दिया। झगड़े के कारण देर शाम तक फेरे नहीं हो सके थे। गांव के कुछ सम्भ्रांत व्यक्ति दोनों पक्षों में समझौता कराने के प्रयास कर रहे थे।