Jamshedpur Blood Bank Lifeline for Thalassemia Patients with 60 000 Units Collected Annually थैलेसीमिया के 750 मरीजों पर 8000 यूनिट खून की खपत, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur Blood Bank Lifeline for Thalassemia Patients with 60 000 Units Collected Annually

थैलेसीमिया के 750 मरीजों पर 8000 यूनिट खून की खपत

जमशेदपुर ब्लड बैंक राज्य का एकमात्र केंद्र है, जहां हर साल लगभग 60 हजार यूनिट रक्त एकत्र किया जाता है। इसका अधिकांश रक्त थैलेसीमिया के मरीजों को दिया जाता है, जिससे उनकी आयु में वृद्धि हो रही है। यहां...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरThu, 8 May 2025 06:51 PM
share Share
Follow Us on
थैलेसीमिया के 750 मरीजों पर 8000 यूनिट खून की खपत

जमशेदपुर ब्लड बैंक जिले ही नहीं, राज्य और आसपास के राज्यों में भी एकमात्र ऐसा केंद्र है, जहां सबसे अधिक रक्त संग्रह होता है। इस एकत्रित रक्त का बड़ा हिस्सा थैलेसीमिया के मरीजों को दिया जाता है। रक्त की सहज उपलब्धता के कारण इन मरीजों की आयु में वृद्धि हो रही है। जमशेदपुर ब्लड बैंक में सालाना करीब 60 हजार यूनिट खून एकत्र होता है। इसके लिए संस्थान लगभग 550 रक्तदान शिविर आयोजित करता है। रेडक्रॉस सहित अन्य संस्थाएं भी रक्तदान शिविर आयोजित कर ब्लड बैंक को रक्त उपलब्ध कराती हैं। एकत्र किए गए कुल रक्त में से थैलेसीमिया मरीजों को लगभग 8000 यूनिट रक्त दिया जाता है।

वहीं, एमजीएम ब्लड बैंक सहित अन्य संस्थानों से बहुत कम मात्रा में रक्त उपलब्ध कराया जाता है। नवजात से लेकर 40 वर्ष तक के हैं मरीज थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को नियमित अंतराल पर रक्त की आवश्यकता होती है। इसलिए पूर्वी सिंहभूम के अलावा आसपास के जिलों और राज्यों से भी मरीज जमशेदपुर ब्लड बैंक में आते हैं। समय पर रक्त मिलने से न केवल उनकी जान बचती है बल्कि जिन मरीजों की पहले रक्त के अभाव में समय से पहले मृत्यु हो जाती थी, अब उनकी आयु लंबी हो रही है। जमशेदपुर ब्लड बैंक में वर्तमान में थैलेसीमिया के लगभग 750 मरीज पंजीकृत हैं। इनकी आयु नवजात शिशुओं से लेकर 40 वर्ष तक की है। कुछ मरीज इससे अधिक उम्र के भी हैं। जमशेदपुर ब्लड बैंक का आंकड़ा वर्ष कुल कैंप कुल रक्तदान 2023 510 59640 2022 597 54095 2021 568 48259 2020 253 45280 2019 435 54058 2018 550 53485 (रक्तदान यूनिट में)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।