Sub-Divisional Officer Inspects Water Reservoir in Garla Village Issues Warning Over Water Leakage एसडीएम ने जताई नाराजगी, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsSub-Divisional Officer Inspects Water Reservoir in Garla Village Issues Warning Over Water Leakage

एसडीएम ने जताई नाराजगी

Chandauli News - एसडीएम ने जताई नाराजगी एसडीएम ने जताई नाराजगी एसडीएम ने जताई नाराजगी एसडीएम ने जताई नाराजगी एसडीएम ने जताई नाराजगी एसडीएम ने जताई नाराजगी एसडीएम ने ज

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 8 May 2025 02:26 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम ने जताई नाराजगी

चकिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड के गरला गांव में बने जलकुंड का बुधवार को उपजिलाधिकारी विकास मित्तल ने निरीक्षण किया। जहां चंद्रप्रभा का पानी जलकुंड के फाटक से बेवजह लतीफशाह में बहाये जाने पर एक्सईएन सर्वेश चंद्र सिन्हा से नाराजगी जताई। चेताया जलकुंड के गेट की मरम्मत जल्द नहीं कराई गई तो, संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। किसान संगठनों द्वारा करोड़ों खर्च के बाद भी चंद्रप्रभा डैम के गेट से हो रहे रिसाव और गरला गांव के जलकुंड पर कराए गए मरम्मत कार्य के नाम पर की गई कोरमपूर्ति की शिकायत मिली थी। मामले को संज्ञान में लेकर बुधवार को उपजिलाधिकारी विकास मित्तल किसानों के साथ जलकुंड पहुंचे।

जहां फाटक खोलकर व्यर्थ बहाये जा रहे पानी को देखकर भड़के उपजिलाधिकारी ने एक्सईएन से संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की बात कहीं। इसके अलावा उपजिलाधिकारी ने राइट पथरहवा माइनर में सिल्ट सफाई के नाम पर की गई खानापूर्ति और जूनियर हाई स्कूल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान किसान विरेन्द्र पाल, धीरज श्रीवास्तव सहित कई किसान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।