Tragic Accident in Sant Kabir Nagar Three Young Lives Lost Due to Faulty Truck काल बन कर खड़ी थी खराब ट्रक,टकरा कर तीन युवक गंवाएं जान, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsTragic Accident in Sant Kabir Nagar Three Young Lives Lost Due to Faulty Truck

काल बन कर खड़ी थी खराब ट्रक,टकरा कर तीन युवक गंवाएं जान

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर के धनघटा क्षेत्र में एक हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। खराब ट्रक के कारण बाइक सवार युवक टकरा गए। मृतकों में चंद्रभान, शनि और अमन शामिल हैं। सभी युवा हाल ही में पढ़ाई में सफल हुए थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरThu, 8 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
काल बन कर खड़ी थी खराब ट्रक,टकरा कर तीन युवक गंवाएं जान

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। धनघटा क्षेत्र में हुए हादसे की खबर से आधी रात को तीन घरों में कोहराम मच गया। एक घर का तो चिराग ही बुझ गया। हादसे की वजह सड़क पर खराब ट्रक के खड़े होने का जिक्र कर पोस्टमार्टम हाउस आए पीड़ित परिजन फफक पड़े। हर कोई घटना को कोस रहा था और व्यवस्था पर सवाल उठा रहा था। पोस्टमार्टम हाउस आए बस्ती जिले के वाल्टरगंज क्षेत्र के डम्मरजोत गांव के रहने वाले पीड़ित सूर्यभान ने बताया कि उसके तीन भाईयों में चंद्रभान छोटा था। पिता हरिचरन और बड़े भाई सूरज कारपेंटर है। जबकि सूर्यभान हैदराबाद में टाईल्स का काम करते हैं।

उन्हीं के साथ भाई चंद्रभान रहकर हैदराबाद में 10 वीं में पढ़ता था और हाल में आए परिणाम में उत्तीर्ण हुआ था। अभी किसी भाई की शादी नहीं हुई है। एक सप्ताह पहले ही चंद्रभान घर आया था। दो दिन पहले ही भाई चंद्रभान मामा के घर महुली क्षेत्र के परसौना गांव गया था। चोरमरा गांव के रहने वाली मौसी गुड्डी की बाइक मांग कर उसका भाई चंद्रभान और इकलौता ममेरा भाई शनि पुत्र राधेश्याम और रिश्ते में मामा अमन पुत्र सुभाष अपने दोस्त का जन्म दिन मनाने धनघटा क्षेत्र में जा रहे थे। सड़क पर पहले से काल बन कर खड़ी खराब ट्रक में बाइक सवार तीनों युवक टकरा गए और तीनों की मौत हो गई। शनि अपने मां-बाप का इकलौत बेटा था। मामा की दो बेटियां सपना और नैना हैं। शनि भी इसी साल हाईस्कूल उत्तीर्ण हुआ था। मामा टाईल्स का काम करते हैं। मृतक शनि और अमन रिश्ते में भतीजा और चाचा हैं। अमन तीन भाइयों में मझले थे। बड़े भाई अरुण और छोटे भाई आर्यन है। अरुण भी हैदराबाद में रहकर कारपेंटर का काम करते हैं। मंगलवार की आंधी रात को धनघटा पुलिस ने हादसे की सूचना दूरभाष पर दिया तो तीनों घरों में कोहराम मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।