Tragic Wedding Father Passes Away Just Before Daughter s Marriage एक तरफ बेटी की शादी, दूसरी ओर बाबुल की मौत, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Wedding Father Passes Away Just Before Daughter s Marriage

एक तरफ बेटी की शादी, दूसरी ओर बाबुल की मौत

Shahjahnpur News - निगोही में रुचि की शादी के दिन उसके पिता सियाराम की मौत हो गई। पिता के निधन के बावजूद परिवार ने शादी की रस्में पूरी कीं। सियाराम का शव एक कमरे में रखा गया, और बारात का स्वागत किया गया। अधिकांश बराती...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 8 May 2025 05:08 AM
share Share
Follow Us on
एक तरफ बेटी की शादी, दूसरी ओर बाबुल की मौत

निगोही-संवाददाता। निगोही में बेटी की जिस दिन बारात आनी थी, उससे कुछ ही देर पहले पिता की मौत हो गई। कमरे में पिता का शव रखा रहा, दूसरी ओर बेटी की शादी की रस्म पूरी की गई। निगोही के इमलिया मोहल्ले सियाराम रहते थे। वह कुछ समय से बीमार थे, इसलिए बेटी रुचि की शादी जल्द तय कर दी। बुधवार शाम बारात आनी थी कि सियाराम की तबीयत बिगड़ गई। परिजन जब तक उन्हें अस्पताल ले गए, दूसरी ओर उनका निधन हो गया। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों ने विचार विमर्श किया और विवाह न टालने का निर्णय लिया। सियाराम के शव को घर में एक कमरे में रख दिया गया।

दूसरी ओर बारात की पूरी तैयारी कर ली गई। टेंट लग जाने के बाद सभी ने मोर्चा संभाल लिया था। शादी के सब इंतजाम हो गए थे। सब बारात के स्वागत में जुट गए। इधर बरातियों को जब लड़की के पिता के निधन की बात पता चली तो अधिकतर बाराती घर लौट गए। आसुंओं के बीच रुचि की भांवरे पड़ीं। इस मंजर को देख हर आंख नम हो गई। नगर पंचायत के चेयरमैन मनोज वर्मा ने सियाराम के घर पहुंच सांत्वना दी और हर संभव मदद भी की। इस तरह से रुचि का विवाह संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।