District Cooperative Development Committee Meeting Strengthening Cooperatives for 2025 समितियों को 30 जून तक ऑनलाइन किया जाए: डीएम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsDistrict Cooperative Development Committee Meeting Strengthening Cooperatives for 2025

समितियों को 30 जून तक ऑनलाइन किया जाए: डीएम

Shahjahnpur News - डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण के लिए बैठक हुई। 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया गया है। नई समितियों के निर्माण और कंप्यूटरीकरण के निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 8 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
समितियों को 30 जून तक ऑनलाइन किया जाए: डीएम

शाहजहांपुर,संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव डेवलपमेंट कमेटी बैठक कलेक्ट्रेट में की गई। जिसका उद्देश्य सहकारी समितियों के सुदृढ़ीकरण एवं उनके प्रभावी संचालन को कार्ययोजना तैयार करना था। सहकारिता विभाग ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 2025 को अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। डीएम के निर्देशन पर जनपद की नवगठित समितियों को गोदाम निर्माण को समुचित भूमि उपलब्ध कराई जाने के लिए संबंधित एसडीएम से अधिकारी आपसी समन्वय से उक्त प्रक्रिया को शीघ्र संपन्न कराएं। इसके अतिरिक्त 94 समितियों के कंप्यूटरीकरण के लिए चयन करते हुए उन्हें 30 जून 2025 तक ऑनलाइन करने के निर्देश दिए।

समितियों के विकास को गति देने को पारंपरिक व्यवस्था के साथ नवाचार को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया गया। जिससे कि समितियों की आय में भी वृद्धि सुनिश्चित हो। सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि 7 समितियां गठित हैं, डीएम ने शेष 4 समितियां जून तक गठित करने को कहा। नन्द बाबा मिशन योजना के अंतर्गत 72 समितियों का गठन प्रस्तावित किया गया, 5 समितियां गठित हो चुकी हैं।जिनमें से शेष 65 समितियां प्राथमिक स्तर पर गठित की जाएंगी। कायाकल्प के लिए बीमा, मार्केटिंग, वित्तीय प्रबंधन और अन्य तकनीकी बिंदुओं पर प्रशिक्षण कार्यशालाएं आयोजित करने पर भी चर्चा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्यों की नियमित समीक्षा कर, समयबद्ध तरीके से अमल करें। बैठक में एडीएम वित्त सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, सीवीओ, उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला कृषि एवं कल्याण अधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, डीसीडीएफ के सचिव व मुख्य कार्यालय प्रभारी, दुग्ध संघ प्रबंधक, ग्रामीण विकास विभाग के सदस्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।