डीएम ने 4 मुकदमों के आपराधी पर की जिला बदर कार्यवाही
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में जिला प्रशासन ने अपराधियों पर नियंत्रण के लिए सख्त कार्यवाही की है। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने गुंडा एक्ट के तहत अमित शर्मा को जिला बदर कर दिया है। अमित पर सदर बाजार थाना में तीन और...

शाहजहांपुर। जनपद में अपराधियों पर अकुंश लगाने एवं उन पर सख्त कार्यवाहियां निरंतर जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। जिससे कि, जिले में क्राइम कन्ट्रोल बना रहे और अपराधियों में डर रहे। इसी क्रम में डीएम ने धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को थाना सदर बाजार घंटाघर लकड़ी मंडी के रहने वाले अमित शर्मा के खिलाफ गुंडाएक्ट की कार्यवाही करते हुए जिला बदर कर दिया है। अमित पर सदर बाजार थाना में तीन व कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज चल रहा है। उक्त अपराधी पर गुंडाएक्ट के अंतर्गत छह माह के लिए जिला बदर की कार्यवाही कर दी है। डीएम ने बताया कि, जिला बदर किए गए अमित शर्मा को छह माह तक जिले की सीमा से बाहर रहेगे, इसकी रिपोर्टिंग संबधित थानाध्यक्ष करेंगे।
फिर भी अगर आदेश का उल्लंघन किया जाता है, तो धारा 5 के तहत अवधि बढ़ाई जा सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।