सड़क हादसा में बीफार्मा के छात्र की मौत, एक घायल
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 19 वर्षीय आशीष वर्मा की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपनी बुआ की शादी से लौटते समय बाइक से गिर गए। उन्हें गंभीर चोटें आईं और मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके...

शाहजहांपुर, संवादाता। शाहजहांपुर में रोजा क्षेत्र के गांव रामापुर बरकतपुर निवासी 19 वर्षीय आशीष वर्मा पुत्र हेमराज की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह सिंधौली थाना क्षेत्र के गांव सिखलापुर में अपनी बुआ के घर रहकर पुवायां के एक कॉलेज से बीफार्मा की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार को बुआ की बेटी की शादी में शामिल होकर अपने 14 वर्षीय फुफेरे भाई निहाल के साथ बाइक से अपने घर लौट रहा था, तभी मोहम्मदी रोड स्थित बिलरिया गांव के पास पुलिया से बाइक टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से दोनों को शाहजहांपुर मेडिकल कॉलेज भेजा।
यहां डॉक्टरों ने आशीष को मृत घोषित कर दिया, जबकि निहाल का इलाज जारी है। आशीष वर्मा तीन भाई-बहनों में दूसरे नंबर पर था। उसके पिता हेमराज खेतीबाड़ी करते हैं। बड़ा भाई ब्रजेश वर्मा और छोटी बहन अमृता है। हादसे के बाद से पूरे परिवार में मातम पसरा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में घटना की खबर फैलते ही शोक का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।