UP Board Honors Students Scoring Over 80 in High School and Intermediate Exams केपी कॉलेज में 10वीं-12वीं के मेधावियों का सम्मान, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsUP Board Honors Students Scoring Over 80 in High School and Intermediate Exams

केपी कॉलेज में 10वीं-12वीं के मेधावियों का सम्मान

Prayagraj News - प्रयागराज में केपी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने कॉलेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 8 May 2025 09:29 PM
share Share
Follow Us on
केपी कॉलेज में 10वीं-12वीं के मेधावियों का सम्मान

प्रयागराज, संवाददाता। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को गुरुवार को केपी इंटर कॉलेज में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि कायस्थ पाठशाला के अध्यक्ष चौधरी राघवेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि केपी कॉलेज स्वतंत्रता के पहले से लेकर आज तक अपने प्रतिभावान बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित है। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य डॉ. योगेंद्र सिंह व संचालन उमेश कुमार खरे ने किया। अध्यक्षता महामंत्री एसडी कौटिल्य ने की। विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष वित्त विजय शंकर लाल व कुलदीप नारायण उपस्थित रहे। सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल के आर्यन पटेल, अमन यादव, सूरज त्रिपाठी, विशेष यादव, आदर्श तिवारी, अनुराग त्रिपाठी व सतीश पाल जबकि इंटरमीडिएट के राज सिंह, सुभाष, अमित सिंह, ऋषि विवेक, अनन्या सिंह, जय प्रकाश, दीपेश सिंह, कल्याणी, अंबुज कुमार यादव, योगेश्वर हंस देव, रशीद अंसारी, ऋषभ तिवारी, राज यादव, रोहित प्रजापति, यथार्थ साहू व प्रांजल मिश्रा शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।