सिपाही भर्ती में नकल कराने वाले गिरोह समेत छह गैंग पर गैंगस्टर
Gorakhpur News - गोरखपुर में सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल कराने और फर्जी दस्तावेजों के साथ परीक्षा में बैठने के प्रयास में छह गिरोहों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने 23 बदमाशों के...

गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। सिपाही भर्ती में नकल कराने और दूसरे की जगह पर परीक्षा में बैठने की कोशिश करने वाले गिरोह के चार बदमाशों समेत छह गैंग पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर जाते-जाते छह गिरोह के 23 बदमाशों की कमर तोड़ गए। मंगलवार की देर रात एम्स, गीडा, कोतवाली, पिपराइच, गोरखनाथ और हरपुर-बुदहट थाने में 23 बदमाशों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया गया। गोरखनाथ थाना पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड व प्रवेश पत्र तैयार कर पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 में शामिल होने वाले चार अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया। इनमें बिहार के भोजपुर आरा जिले के कोईलवर थाना हरिपुर निवासी धीरेंद्र कुमार को गिरोह का सरगना बनाया गया है।
ये अपने सदस्यों कैंपियरगंज के शिवपुर करमहवा निवासी सोनू यादव, बिहार के पटना जिले के पालीगंज थाना खपूरा निवासी विकास कुमार, दिल्ली के मंगोलपुरी निवासी विवेक कुमार के साथ फर्जीवाड़ा करता था। सभी पर गोरखनाथ थाने में एक-एक मुकदमा दर्ज है। एम्स थाना पुलिस ने आजमगढ़ के लालगंज निवासी रामलाल पासवान, नंदानगर दरगहिया के जगदीश यादव और पत्नी आशा देवी पर गैंगस्टर का केस दर्ज किया। इन तीनों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर धोखे से लोगों की जमीन हड़प ली थी। इसमें गिरोह का सरगना रामलाल पासवान को बनाया गया है। हरपुर-बुदहट पुलिस ने आजमगढ़ के जीयनपुर थाना देवापार के नदीम पर कार्रवाई की। कोतवाली थाना पुलिस ने प्रधानमंत्री आवास और जीडीए में भूखंड दिलाने के नाम पर रुपये हड़पने और फर्जी रसीद देने वाले महराजगंज पनियरा थाना के माधवनगर निवासी देवेंद्र सिंह उर्फ राजा, तिवारीपुर थाना के सुभाष चंद्रबोस नगर के संतोष कुमार और कुशीनगर अहिरौली बाजार थाना के मिश्रौली निवासी श्यामसुंदर यादव पर गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।