Cultural Competition Begins at Kotdwar College Inspiring Students to Showcase Talents मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया , Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsCultural Competition Begins at Kotdwar College Inspiring Students to Showcase Talents

मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया

कोटद्वार के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 2024-25 शैक्षणिक सत्र के अंतर्गत दो दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू हो गई है। इस कार्यक्रम की शुरुआत विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारThu, 8 May 2025 03:12 PM
share Share
Follow Us on
मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया

कोटद्वार स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत दो दिवसीय अंतर संकाय सांस्कृतिक प्रतियोगिता आरंभ हो गई है। गुरूवार को प्रथम दिवस का आरंभ प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में उन्होंने विद्यार्थियों को सांस्कृतिक मूल्यों से जुड़ाव बनाए रखने, आत्मविश्वास के साथ अपनी प्रतिभा को प्रस्तुत करने एवं सामाजिक समरसता में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। तत्पश्चात उन्होंने सत्र 2023-24 में बी.कॉम., बी.एससी., बी.ए., बीजेएमसी, बायोटेक, एम.कॉम., एम.ए., एम.एससी. में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं सहित एन.सी.सी. इकाई के छह कैडेट्स को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु पुरस्कृत किया।

इसके बाद विद्यार्थियों ने सुगम संगीत, लोकगीत, एकांकी नाटक, एकल नृत्य, लोकनृत्य एवं कव्वाली प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारीगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।