Students of SSV PG College Hapur Trained in Safety Awareness through Mock Drill मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsStudents of SSV PG College Hapur Trained in Safety Awareness through Mock Drill

मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

Hapur News - हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज में छात्रों को मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। एनसीसी द्वारा आयोजित इस ड्रिल में छात्रों को हवाई हमलों से बचाव की तकनीक सिखाई गई। कर्नल श्रीकांत...

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Thu, 8 May 2025 02:08 AM
share Share
Follow Us on
मॉक ड्रिल के माध्यम से छात्रों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया

हापुड़। एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ के छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान एनसीसी द्वारा मॉक ड्रिल की गई। 38 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल श्रीकांत नटराजन एवं प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विजयंत शारदा ने एनसीसी के कैडेट्स, रेंजर्स-रोवर्स सहित अन्य सभी इच्छुक लगभग 250 छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल कराई। जिसमें उनको दिन एवं रात के समय होने वाले हवाई हमलों सी कैसे बचा जाए या उनको कैसे चकमा दिया जाए, के संबंध में सिखाया गया। सभी को कहा गया कि वह अपने घरों में एक फर्स्ट एड किट अवश्य तैयार रखें, जोकि वक्त जरूरत पर काम आएगी।

कर्नल श्रीकांत नटराजन ने बताया कि एनसीसी इस प्रकार की आपात स्थितियों में द्वितीय रक्षा पंक्ति का कार्य करती है। ऐसे में सभी कैडेट्स, नौजवानों को आपदा मित्र की तरह से कार्य करना चाहिए। कभी किसी भी घटना के होने पर जनता में घबराहट नहीं फैलने देना चाहिए और घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देना चाहिए। अत्याधिक घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल भेज देना चाहिए। आपातकाल में किस प्रकार सुरक्षित रहना है कैसी जगह पर हम सुरक्षित रह सकते हैं मॉक ड्रिल कर बताया है। इस दौरान 38 बटालियन के लेफ्टिनेंट मानवेंद्र सिंह बघेल, सूबेदार मेजर नारायण सिंह, सूबेदार राजेश यादव, नायब सूबेदार एसएल मूर्ति, नायब सूबेदार राजपाल, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.नवीन चंद्र सिंह, डीन डॉ.संगीता अग्रवाल का सहयोग रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।