छात्रों को वीडियो के माध्यम से आपदा प्रबंधन की जानकारी दी
Hapur News - पिलखुवा में एंजल इंटरनेशनल स्कूल ने आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। प्रधानाचार्या डॉ. हिमानी शर्मा ने छात्रों को जीवन रक्षा के कौशलों में निपुण बनाने का महत्व...

पिलखुवा। एंजल इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को छात्रों को आपदा प्रबंधन के प्रति जागरूक करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें वीडियो के माध्यम से मॉक ड्रिल की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया गया। प्रधानाचार्या डॉक्टर हिमानी शर्मा ने कहा छात्रों को आपदा प्रबंधन की प्रारंभिक समझ विकसित करना आज के समय की आवश्यकता है। हमारा उद्देश्य है कि, बच्चे न केवल अकादमिक रूप से सशक्त हों, बल्कि जीवन रक्षा के कौशलों में भी निपुण रहे। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि हर बच्चा विपरीत परिस्थितियों में भी आत्मविश्वास और विवेक से कार्य कर सके। इस मौके पर प्रबंधक सौरभ गुप्ता, डायरेक्टर आयुषी गुप्ता समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।