शादी से नौ दिन पहले युवती लापता, युवक पर केस
Sambhal News - एक गांव में 13 मई को होने वाली शादी से पहले एक युवती लापता हो गई है। युवती के परिजनों ने गांव के युवक राजू पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। युवती के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई...

थाना क्षेत्र के एक गांव में आगामी 13 मई को तय एक विवाह से पहले एक युवती के लापता होने का मामला सामने आया है। युवती के परिजनों ने गांव के ही युवक पर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता के पिता के अनुसार, उनकी बेटी की शादी 13 मई को तय थी, लेकिन 4 मई को गांव का युवक राजू उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया। परिजनों ने जब युवती को घर में न पाकर खोजबीन शुरू की, तो युवक और युवती दोनों लापता मिले। इस घटना के बाद युवती के पिता ने थाना जुनावई में राजू के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर विधि सम्मत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए युवती की बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं, और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।