History Sheeter Opens Fire at Victim in Bulwa Police Launch Manhunt चोरी का आरोप लगाने पर हिस्ट्रीशीटर ने चलाई गोली, बचा युवक, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsHistory Sheeter Opens Fire at Victim in Bulwa Police Launch Manhunt

चोरी का आरोप लगाने पर हिस्ट्रीशीटर ने चलाई गोली, बचा युवक

Chandauli News - चोरी का आरोप लगाने पर हिस्ट्रीशीटर ने चलाई गोली, बचा युवकचोरी का आरोप लगाने पर हिस्ट्रीशीटर ने चलाई गोली, बचा युवकचोरी का आरोप लगाने पर हिस्ट्रीशीटर न

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीThu, 8 May 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on
चोरी का आरोप लगाने पर हिस्ट्रीशीटर ने चलाई गोली, बचा युवक

चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। बलुआ थाना क्षेत्र के पूरा गनेश में चोरी के बाद लगे आरोप से नाराज हिस्ट्रीशीटर घर पहुंचकर भुक्तभोगी पर गोली चला दी। शुक्र रहा कि वह बाल बाल बच गया। इसके बाद हिस्ट्रीशीटर को परिजनों ने पीटकर कट्टा छीन लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश शुरू कर दी है । पूरा गनेश गांव के रहने वाले अजय कुमार बीते छह माह पूर्व बड़ौदा गया था। मंगलवार को घर आया तो घर के सब सामान गायब मिला। भुक्तभोगी ने बलुआ थाने में तहरीर देकर हिस्ट्रीशीटर भोला का नाम बताया। परिजन जब दोपहर में बलुआ थाने पर थे तो भोला घर पहुंचकर महिलाओं को धमकी भी दिया कि आज मैं उसको गोली मारूंगा।

वही अजय शाम को घर पहुंचा तो उसने अजय पर गोली चला दी। लेकिन भुक्तभोगी बाल बाल बच गया। दूसरा गोली मारने के लिए कट्टा उठाया तो परिजन और ग्रामीणों ने पकड़कर पीटकर कट्टा छीन लिये। इसके बाद वह भाग निकला। गोली चलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की तलाश तेज कर दी है। बलुआ इंस्पेक्टर डॉ. आशीष मिश्रा ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर की तलाश कराई जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।