Massive Blackout in Jaunpur Youth Rally with Patriotic Slogans Amid Civil Defense Drill ठीक 8 बजे ब्लैक आउट, चौराहे पर लगा भारत माता की जय का नारा, Jaunpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsMassive Blackout in Jaunpur Youth Rally with Patriotic Slogans Amid Civil Defense Drill

ठीक 8 बजे ब्लैक आउट, चौराहे पर लगा भारत माता की जय का नारा

Jaunpur News - फोटो- 52 जौनपुर, संवाददाता। जिले में बुधवार को माक ड्रील के बाद शाम को ठीक 8 बजे ब्लैक आउट हुआ। बिजली विभाग ने शहर से लेकर गांव तक की बिजली काटी। लोग

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 8 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
ठीक 8 बजे ब्लैक आउट, चौराहे पर लगा भारत माता की जय का नारा

जौनपुर, संवाददाता। जिले में बुधवार को माक ड्रील के बाद शाम को ठीक 8 बजे ब्लैक आउट हुआ। बिजली विभाग ने शहर से लेकर गांव तक की बिजली काटी। लोगों ने घर में लगे इनर्वर को बंद कर दिया। इस दौरान चारों ओर अंधेरा ही अंधेरा नजर आ रहा था। अंधेरे के बीच काफी संख्या में युवाओं ने भारत माता की जय और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया। भारत पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए सरकार की मंशा के अनुरुप बुधवार को सुबह पुलिस लाइन में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल किया गया। इसके बाद पूरे शहर में लाउडस्पीकर से सूचना प्रसारित की गई कि ठीक आठ बजे पांच मिनट के लिए ब्लैक आउट होगा।

आठ बजे बिजली विभाग ने लाइट काट दी। जिनके पास इनवर्टर की सुविधा थी वह भी अपने घर और प्रतिष्ठान की लाइटों को बंद कर दिया। सड़क पर चलने वाले लोग लाइट जलाकर चल रहे थे कि जेसिज चौराहे के पास पुलिस वालों ने सबको रोक लिया। सबकी हेड लाइट बंद कराकर खड़ा कराए रखा। लोगों ने ब्लैक आउट की जानकारी होते ही तत्काल लाइट बंद कर दी। इस बीच काफी संख्या में बगैर लाइट जलाए युवक बाइक से आए और भारत माता की जय का नारा लगाया। पांच मिनट के लिए चारों ओर अंधेरा हीं अधेरा छा गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने घर व आस-पास के दृश्य को कैमरे में कैदकर वायरल किया। शहर में विकास, कलक्ट्रेट,ओलंदगंज, चहारसू सहित सभी इलाकों में ब्लैक आउट हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।