Civil Defense Mock Drill Conducted in Police Line Amid Rising Tensions in India-Pakistan Relations संशोधित......युद्ध से निपटने को लोगों को कराया सुरक्षा का पूर्वभ्यास, Hathras Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHathras NewsCivil Defense Mock Drill Conducted in Police Line Amid Rising Tensions in India-Pakistan Relations

संशोधित......युद्ध से निपटने को लोगों को कराया सुरक्षा का पूर्वभ्यास

Hathras News - फोटो 01 मॉक ड्रिल में मौजूद डीएम राहुल पांडेय व एसपी चिरंजीव नाथ सिंहासंशोधित......युद्ध से निपटने को लोगों कराया सुरक्षा का पूर्वभ्याससंशोधित......यु

Newswrap हिन्दुस्तान, हाथरसThu, 8 May 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
संशोधित......युद्ध से निपटने को लोगों को कराया सुरक्षा का पूर्वभ्यास

मेंडू रोड़ स्थित पुलिस लाइन में किया गया सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल हाथरस: आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान व भारत के मध्य तनाव चल रहा है। युद्ध की संभावना को देखते हुए मॉक ड्रिल किए जाने के निर्देश सरकार की ओर से जारी किए गए थे। बुधवार की सुबह मेंडू रोड़ स्थित पुलिस लाइन में डीएम व एसपी की मौजूदगी में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तथा नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए मॉक ड्रिल आयोजित की गई। भारत में 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच, केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार पूरे भारत में 244 जिलों में मॉक ड्रिल आयोजित की जानी है।

इस हमले में 26 नागरिकों की जान चली गई थी और कई घायल हो गए थे। जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने भारत सरकार की मंशानुरूप गृह मंत्रालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में नागरिक सुरक्षा तैयारियों को मजबूत करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर सायरन बजाते हुए नागरिक सुरक्षा अभ्यास/पूर्वाभ्यास किया गया। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित लोगों को ब ताया गया कि मॉक ड्रिल एक तरह का अभ्यास अभियान है जिससे संभावित आपात स्थितियों या गंभीर परिस्थितियों के दौरान नागरिकों और छात्रों को बुनियादी आत्म-सुरक्षा का प्रशिक्षण देना, दुर्घटना के समय ब्लैकआउट उपायों की जांच करना, प्रमुख बुनियादी ढांचे को छिपाना, तथा निकासी योजनाओं की समीक्षा और पूर्वाभ्यास करना आदि शामिल है तथा मॉक ड्रिल के दौरान अपनाए जाने वाले तरीकों और सुरक्षा मानकों की विस्तार से जानकारी दी गई । तत्पश्चात साइरन बजाकर मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया । मॉक ड्रिल एक अभ्यास के रूप में आयोजित की जाती है, ताकि लोगों, संगठनों और अधिकारियों को वास्तविक जीवन में आपातकालीन स्थितियों जैसे आग, भूकंप, चिकित्सा आपात स्थिति या आतंकवादी हमलों से अपने आप को सुरक्षित रखने हेतु तैयार किया जा सके। इस दौरान सायरन बजाया गया तथा लोगों को कैसे सुरक्षित स्थान पर जाना है, कैसे घायलों को अस्पताल पर पहुंचाना है,आदि के बारे में पूर्वाभ्यास कराया गया । इस दौरान एडीएम डॉ. बसंत अग्रवाल, एडीएम न्यायिक शिव नारायण शर्मा, एएसपी अशोक कुमार सिंह, सीओ फायर राजकुमार बाजपेयी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी आदि पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी/कर्मचारीगण तथा सिविल डिफेंस/आमजन उपस्थित रहे । फोटो 01 मॉक ड्रिल में मौजूद डीएम राहुल पांडेय व एसपी चिरंजीव नाथ सिंहा फोटो 02 मॉकड्रिल करते हुए पुलिस कर्मी फोटो 03 मॉकड्रिल में मौजूद लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।