रामराज में आतंकवाद पर कार्यवाही होने पर मिठाईयां बाटी
Muzaffar-nagar News - रामराज के मुख्य बाजार में व्यापारियों और रामराजवासियों ने भारत द्वारा आतंकवाद के खिलाफ की एयर स्ट्राइक की खुशी में एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए जश्न मनाया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने...

रामराज के मुख्य बाजार में व्यापारियों व रामराजवासियों ने भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध की एयर स्ट्राइक की कार्यवाही से खुश होकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए ख़ुशी का इजहार किया। मंगलवार की देर रात्रि में देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारतीय सेना ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पाकिस्तान के अंदर आतंकवादियों के नौ ठिकाने पर एयर स्ट्राइक की। बुधवार को सैकड़ों व्यापारियों व रामराजवासियों ने भाजपा नेता विपेन्द्र सुधा बाल्मीकि व व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन मनचन्दा के साथ व्यापार मंडल के जिला संयोजक रोहित बंसल के प्रतिष्ठान पर एकत्र होकर मिठाईयां बाटी तथा एक-दूसरे को मिठाई खिलाते हुए खुशी का इजहार किया।
इस दौरान व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रोहित बंसल, व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन मनचंदा, गन्ना समिति रामराज के अध्यक्ष पंकज प्रताप चौहान,डॉक्टर श्रीपाल कोहली,विधि चंद शर्मा,सुदर्शन पाहवा,अरुण बत्रा,श्रेयांश जैन, विक्की गुंबर,कालू गुंबर,सुदर्शन गोयल,मदनलाल डिप्टी चौहान सहित सैकड़ो व्यापारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।