नव विस्तारित वार्डों में जन सुविधाओं की प्राथमिकता
पुपरी में नगर परिषद जनकपुररोड के नव विस्तारित वार्ड 04 में 'आपकी शहर, आपकी बात' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वार्ड के प्रबुद्ध लोगों ने नलजल योजना, नाला निर्माण, साफ सफाई, पेयजलापूर्ति और सामाजिक...

पुपरी, एक संवाददाता। नगर परिषद जनकपुररोड के नव विस्तारित वार्ड 04 में एसडीओं इश्तेयाक अली अंसारी की अध्यक्षता में ‘ आपकी शहर,आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वार्ड के प्रबुद्ध लोगों ने अपनी समस्या से अवगत कराया। खासतौर से नलजल योजना, नाला निर्माण, साफ सफाई, पेयजलापूर्ति, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, जमीन का दाखिल खारिज व अन्य समस्याओं से अवगत कराया। एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी ने बताया कि बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा नव विस्तारित वार्डो की समस्या को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वार्डो की समस्या से अवगत होकर इसे प्राथमिकता के आधार पर निदान कराया जाएगा।
इस मौके पर नगर उप सभापति जयप्रकाश व नगर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।