DIG Chandan Kumar Kushwaha Inspects Shivhar Cyber Police Station Emphasizes Crime Awareness प्राथमिकता से करें साइबर अपराधों का निष्पादन, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsDIG Chandan Kumar Kushwaha Inspects Shivhar Cyber Police Station Emphasizes Crime Awareness

प्राथमिकता से करें साइबर अपराधों का निष्पादन

तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा ने बुधवार को शिवहर साइबर थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने साइबर अपराध से जुड़े लंबित मामलों को प्राथमिकता से निपटाने और लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 8 May 2025 01:06 AM
share Share
Follow Us on
प्राथमिकता से करें साइबर अपराधों का निष्पादन

शिवहर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुमार कुशवाहा बुधवार को शिवहर साइबर थाने का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने साइबर अपराध से जुड़े लंबित मामलों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने तथा साइबर अपराध के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का भी निर्देश दिया। डीआईजी ने निरीक्षण के दौरान साइबर अपराध से जुड़े मामलों की जानकारी ली। साथ ही कांडों के निष्पादन को लेकर किए जा रहे कार्यों का ब्योरा लिया। इसके अलावा साइबर थाने की गतिविधियों की भी जानकारी ली। उन्होने कहा कि साइबर अपराध पर रोक के लिए लोगों जागरूक करने की जरूरत है।

जानकारी के अभाव में अधिकतर लोग साईबर ठगी के शिकार हो जाते है। साइबर अपराध के दोषियों पर त्वरित कारवाई होने पर इस तरह की घटनाओं पर रोक लगेगी। इसके अलवा डीआईजी ने एसपी से जिले की अपराधिक गतिविधियों की जानकारी ली। एसपी ने जिले में अपराध नियंत्रण के लिए किए जा रहे कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। उन्होने वर्तमान समय में विशेष चौकशी बरतने तथा सभी क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। इसके पहले डीआईजी के शिवहर पहुंचने पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने पुष्प गुषच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहीं, जिला पुलिस द्वारा उन्हे गार्ड आफ ऑनर दिया। मौके पर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एएसपी प्रेमचंद सिंह, एसडीपीओ सुशील कुमार, ट्राफिक डीएसपी भाई भरत कुमार, सदर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह व अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।