परसौनी में करंट लगने से हलवाई की मौत
सीतामढ़ी के परसौनी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय हरिचंद्र राउत की करंट लगने से मौत हो गई। वह शादी-ब्याह में हलवाई का काम कर रहा था जब अचानक पंखे से करंट लगा। घटना के बाद परिवार में...

सीतामढ़ी। जिले परसौनी थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में 35 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो गयी। मृतक की पहचान परसौनी थाना क्षेत्र के भुली गांव निवासी हरिचंद्र राउत के रूप में हुई है। शादी-ब्याह आयोजनों में हलवाई का काम खाना बनाने गया था। परिजनों ने बताया कि काम के दौरान पंखा में अचानक को करंट लग गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद लोगने इलाज के लिए अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर परिवार के लोगअस्पताल पहुंचे। मौत के बाद घर में मातम पसरा हुआ है।
सदर अस्पताल में पत्नी रो रो कर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को हवाले कर दिया गया है। आगे कारवाई के लिए स्थानीय थाना को सूचित कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।