Young Woman Missing in Kolkata Claims to be Married Seeks Help at Babubarhi Police Station दो दिनों से भटक रही कोलकाता की लड़की, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsYoung Woman Missing in Kolkata Claims to be Married Seeks Help at Babubarhi Police Station

दो दिनों से भटक रही कोलकाता की लड़की

कोलकाता की एक लड़की बुधवार से भटक रही है। उसने मधुबनी रेलवे स्टेशन से बाबूबरही थाने में मदद मांगी। युवती का कहना है कि उसकी शादी संतोष कुमार यादव से हुई है, लेकिन उसका पति उसे अकेला छोड़कर चला गया। थाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीThu, 8 May 2025 10:19 PM
share Share
Follow Us on
दो दिनों से भटक रही कोलकाता की लड़की

बाबूबरही। कोलकाता के हटगछिया की लड़की बुधवार से भटक रही। मधुबनी रेलवे स्टेशन से वह बुधवार को मदद के लिए बाबूबरही थाने पहुंची। युवती ने पुलिस अधिकारी को बताया कि अफसर के सामने खुद को शादी शुदा बताई है। उनका यह कहना है कि मधुबनी बिहार के बाबूबरही थाना के संतोष कुमार यादव से उनकी शादी हुई है। उनका पति इसी थाना क्षेत्र के मदनडोम गांव का रहने वाला है। अपने पति के साथ सुबह 7 बजे के करीब वह मधुबनी रेलवे स्टेशन आई थी। उसे समान लेने की बात बता कर पति छोड़ निकले। उसे थाने से फिलहाल कोई उचित मदद नहीं मिली।

थाना में उसे 112 से मदद लेने को कहा गया। उस नंबर से भी उसे अब तक कोई मदद नहीं मिली। वह फिलहाल भटक रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।