दरभंगा-रक्सौल सवारीगाड़ी में यात्री बना नशाखुरानी गिरोह का शिकार, भर्ती
सीतामढ़ी में जीआरपी पुलिस ने दरभंगा - रक्सौल सवारी गाड़ी से एक बेहोश यात्री को निकाला और सदर अस्पताल में भर्ती कराया। आशंका है कि युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है, और...

सीतामढ़ी। जीआरपी पुलिस ने बुधवार की दोपहर दरभंगा - रक्सौल सवारी गाड़ी से एक बेहोशी की हालत में एक यात्री को उतारकर उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। आशंका है कि वह नशा खुरानी गिरोह का शिकार हुआ है। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। जीआरपी थानाध्यक्ष किंग कुंदन ने बताया कि सवारी गाड़ी नंबर 75229 प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची। इसी दौरान सूचना मिली कि गाड़ी के एक बोगी में नशे व बेहोशी की हालत में एक युवक पड़ा हुआ है। तत्काल पुलिस बल के साथ वहां पहुंचकर उसे बोगी से उतारकर नीचे रखा गया। बाद में नशे की हालत में युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया कि एक जवान को वहां रखा गया है। होश आने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।