Uttarakhand Activist Sushila Baluni Remembered on Second Death Anniversary राज्य आंदोलनकारी सुशीला को श्रद्धांजलि दी, Uttarkashi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsUttarkashi NewsUttarakhand Activist Sushila Baluni Remembered on Second Death Anniversary

राज्य आंदोलनकारी सुशीला को श्रद्धांजलि दी

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि बलूनी ने राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनकी कर्मठता उत्तराखंडवासियों के लिए प्रेरणा...

Newswrap हिन्दुस्तान, उत्तरकाशीFri, 9 May 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
राज्य आंदोलनकारी सुशीला को श्रद्धांजलि दी

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को दूसरी पुण्यतिथि पर आंदोलनकारियों ने याद कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि सुशीला बलूनी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में जिस तरह से कर्मठता और सफलता दिखाई, वो उत्तराखंडवासियों के लिए एक प्रेरणा है। इसके अलावा बलूनी का योगदान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रहा। चाहे राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा के रूप में हो या अन्य पदों पर। इस अवसर पर मौजूद आंदोलनकारियों ने नौगांव क्षेत्र के वरिष्ठ आंदोलनकारी बलवीर सिंह रावत कामरेड को भी पुष्पांजलि दी। इस मौके पर जोगेंद्र सिंह चौहान, रूकम सिंह रावत, गणेश चंद रमोला, प्रकाश रमोला, पूरण सिंह, बचन सिंह राणा, सुभाष उनियाल, हरिश सिंह रावत मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।