राज्य आंदोलनकारी सुशीला को श्रद्धांजलि दी
उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को उनकी दूसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। वक्ताओं ने कहा कि बलूनी ने राज्य आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान दिया और उनकी कर्मठता उत्तराखंडवासियों के लिए प्रेरणा...

उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी को दूसरी पुण्यतिथि पर आंदोलनकारियों ने याद कर श्रद्धांजलि दी। वक्ताओं ने कहा कि सुशीला बलूनी ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन में जिस तरह से कर्मठता और सफलता दिखाई, वो उत्तराखंडवासियों के लिए एक प्रेरणा है। इसके अलावा बलूनी का योगदान राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रहा। चाहे राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा के रूप में हो या अन्य पदों पर। इस अवसर पर मौजूद आंदोलनकारियों ने नौगांव क्षेत्र के वरिष्ठ आंदोलनकारी बलवीर सिंह रावत कामरेड को भी पुष्पांजलि दी। इस मौके पर जोगेंद्र सिंह चौहान, रूकम सिंह रावत, गणेश चंद रमोला, प्रकाश रमोला, पूरण सिंह, बचन सिंह राणा, सुभाष उनियाल, हरिश सिंह रावत मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।