देघाट में होटल संचालक पर लूट का मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा में एक चालक ने होटल संचालक पर लूट और मारपीट का आरोप लगाया है। चालक ने पुलिस में शिकायत की, जिसमें बताया कि होटल में खाना खाने के बाद संचालक ने पैसे मांगने पर मारपीट की और 19 हजार रुपये छीन...

अल्मोड़ा। देघाट थाने में यूपी निवासी एक चालक ने होटल संचालक पर लूट और मारपीट का आरोप लगाया है। गुरुवार को पुलिस ने चालक की तहरीर पर आरोपी होटल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक बिलगांव, सरीला, हमीरपुर यूपी निवासी संजय वर्मा ने तहरीर दी है। कहना है कि मंगलवार को वह वाहन स्वामी दिनेश राणा की गाड़ी को दिल्ली से चलाकर लाया था। रात करीब साढ़े नौ बजे वाहन स्वामी दिनेश और वह देघाट स्थित विनोद नामक व्यक्ति को होटल में पहुंचा। यहां खाना खाने के बाद मालिक दिनेश राणा चले गए और बोलकर गए कि रुपये वह स्वयं देंगे।
कुछ देर बाद होटल संचालक ने उससे आईडी मांगी, जो उसने दे दी। बाद में वह रुपये मांगने लगा। मना करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। आरोपी ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसकी जेब से 19 हजार रुपये छीन लिए। बमुश्किल वह स्वयं को छुड़ाकर वाहन के पास पहुंचा और वहां से भाग निकला। पीड़ित चालक ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।