BPSC TRE 3 selected 58857 teachers to join schools from 15th May DEO office to issue orders 31 मई तक देना है BPSC TRE 3 के 58857 शिक्षकों को योगदान, 15 मई से ज्वाइनिंग शुरू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBPSC TRE 3 selected 58857 teachers to join schools from 15th May DEO office to issue orders

31 मई तक देना है BPSC TRE 3 के 58857 शिक्षकों को योगदान, 15 मई से ज्वाइनिंग शुरू

लंबे इंतजार के बाद बीपीएससी की तीसरी शिक्षक बहाली परीक्षा से सेलेक्ट हुए 58 हजार से ज्यादा शिक्षकों को 15 मई से 31 मई तक स्कूलों में योगदान मिलना शुरू होगा। जिला शिक्षा पदाधिकारियों के द्वारा इसका आदेश निकाला जाएगा।

Ritesh Verma हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाFri, 9 May 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
31 मई तक देना है BPSC TRE 3 के 58857 शिक्षकों को योगदान, 15 मई से ज्वाइनिंग शुरू

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के माध्यम से तृतीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा (टीआरई-3) के आधार पर चयनित 58 हजार 857 शिक्षक 15 मई से 31 मई तक स्कूलों में योगदान देंगे। लंबे समय से इस फैसले का इंतजार कर रहे चयनित शिक्षकों को योगदान के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के माध्यम से जल्द ही औपचारिक आदेश जारी होगा। बिहार शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) एस. सिद्धार्थ ने इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को एक बैठक बुलाकर निर्देश दे दिया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ की अध्यक्षता में बुधवार को अधिकारियों की एक बैठक हुई। बैठक में वर्चुअल मोड में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी मौजूद थे। इसके पहले पिछले चार दिनों में चयनित 58 हजार 857 शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग ने स्कूल आवंटन करने संबंधी पत्र के दौरान योगदान देने की तिथि के संबंध में अलग से कोई निर्देश नहीं दिया था। इसलिए शिक्षकों को आवंटित स्कूलों में योगदान के लिए जिला स्तर पर आदेश पत्र जारी होगा। इस पत्र में ही योगदान देने की अंतिम तिथि तय होगी।

इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिला ने बुधवार को सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र भेजा है। निदेशक ने कहा है कि ऐसे अध्यापक, जिन्हें औपबंधिक नियुक्ति पत्र उपलब्ध करा दिया गया है, उनका विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर के माध्यम से 10 मई से प्रिंट किया जा सकता है। जिन शिक्षकों को पहले औपबंधिक नियुक्ति पत्र नहीं मिला है, उनका औपबंधिक नियुक्ति पत्र, विद्यालय पदस्थापन पत्र और प्रारूप योगदान प्रपत्र सॉफ्टवेयर से 10 मई से प्रिंट होगा।

अध्यापकों के योगदान के बाद इनका विभागीय पोर्टल पर टेक्निकल ज्वाइनिंग अनिवार्य है। इसमें योगदान की तिथि एवं समय स्पष्ट अंकित करना है। इन शिक्षकों को नई पेंशन योजना का लाभ मिलना है, इसलिए प्रान आवंटन की कार्रवाई करना है।

पटना में BPSC अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, सीएम आवास के बाहर जुटे थे अभ्यर्थी; पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मंगलवार को पटना में बीपीएससी टीआरई 3 के परीक्षार्थियों पर लाठीचार्ज भी हुआ था जो काफी समय से पूरक परिणाम (सप्लीमेंट्री रिजल्ट) की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। उम्मीदवार सीएम आवास का घेराव करने जा रहे थे जब पुलिस द्वारा रोकने के बाद भी वो नहीं रुके थे। मार्च में भी पूरक रिजल्ट को लेकर परीक्षार्थियों ने प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि उनके कट ऑफ नंबर नियुक्ति पाने वालों के बराबर है इसलिए पूरक परिणाम निकालकर खाली पदों पर उन्हें बहाल करना चाहिए।