पटना के सैदपुर हॉस्टल में नवादा के छात्र की हत्या, आपसी विवाद में चलीं गोलियां
पटना के सैदपुर छात्रावास में नवादा के एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में हॉस्टल में फायरिंग की गई।
Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाFri, 9 May 2025 11:38 AM

बिहार की राजधानी पटना में स्थित मशहूर सैदपुर छात्रावास में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक छात्र की पहचान चंदन कुमार के रूप में हुई है। वह नवादा का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि आपसी विवाद में सैदपुर छात्रावास में गोलियां चलीं। फायरिंग में चंदन कुमार घायल हो गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, मगर उसकी मौत हो गई। बहादुरपुर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के अनुसार चंदन कुमार पटना यूनिवर्सिटी का छात्र था। वह पीएमआईआर विभाग में सेकंड सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
Bihar Mock Drill , इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और बिहार उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।