ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे लेन घूसा, ट्रेलर से सीधी टक्कर, तीन लोग घायल
Basti News - बस्ती में हाईवे पर एक खाद लदे ट्रक का अनियंत्रित होकर दूसरी लेन में जाना गंभीर हादसे का कारण बना। ट्रक की सीधी टक्कर एक ट्रेलर से हुई, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए...

बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। हाईवे पर छावनी थानाक्षेत्र के महेवा जोत चौकड़ी टोल प्लाजा के निकट खाद लदा ट्रक अनियंत्रित होकर दूसरे लेन पर चला गया। इस दौरान दूसरे लेन पर आ रहे ट्रेलर से सीधी टक्कर हो गई। हादसे में ट्रेलर पर मौजूद तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को सीएचसी हर्रैया से बस्ती रेफर कर दिया गया है। अयोध्या की तरफ से एक ट्रक बस्ती की तरफ जा रहा था। ट्रक पर खाद लदा हुआ था। यह ट्रक अनियंत्रित हो गया और अपनी लेन छोड़कर दूसरे लेन में पहुंच गया। इसी दौरान सामने से एक ट्रेलर आया और उसकी सीधी टक्कर ट्रक से हो गई।
ट्रेलर पर सवाल साहिल (30) पुत्र औरंगजेब, एजाज खान (26) पुत्र अब्दुल रहीम और नसीम (23) पुत्र कुर्बान अली निवासी भटहा थाना गुलरिहा जनपद गोरखपुर घायल हो गए। इन तीनों एक ट्रक चला रहा था तथा दो अन्य इसके सहयोगी थे। हादसे के बाद यह तीनों करीब 45 मिनट तक केबिन में फंसे रहे। पुलिस और एनएचएआई कर्मियों ने कटर की सहायता से केबिन को काटकर तीनों को बाहर निकाला। इन्हें इलाज के लिए सीएचसी हर्रैया लाया गया। प्रारंभिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख जिला अस्पताल बस्ती रेफर कर दिया गया। हादसे के चलते बस्ती आयोध्या लेन लगभग एक घंटे तक जाम रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।