JD U Celebrates 20-Point Members in Sakra Announces NDA Worker Conference बीस सूत्री सदस्यों का किया गया अभिनंदन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsJD U Celebrates 20-Point Members in Sakra Announces NDA Worker Conference

बीस सूत्री सदस्यों का किया गया अभिनंदन

सकरा प्रखंड के जदयू कार्यालय में बीस सूत्री सदस्यों का अभिनंदन हुआ। अध्यक्ष साधुशरण कुशवाहा की अध्यक्षता में सदस्यों ने नाराजगी जताई कि बीडीओ ने पत्र नहीं दिया। विधायक अशोक कुमार चौधरी ने कमेटी द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 9 May 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
बीस सूत्री सदस्यों का किया गया अभिनंदन

सकरा/मुरौल। सकरा प्रखंड परिसर स्थित जदयू कार्यालय में शुक्रवार को बीस सूत्री सदस्यों का अभिनंदन किया गया, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष साधुशरण कुशवाहा ने की। वहीं, मुरौल के महमदपुर कोठी चौक पर कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष रघुवीर पटेल और संचालन उपाध्यक्ष अशोक भगत ने किया। इसमें सदस्यों ने बीस सूत्री कमेटी गठित होने के बाद भी सदस्यों को बीडीओ द्वारा पत्र नहीं देने पर नाराजगी जताई गई। विधायक अशोक कुमार चौधरी ने कहा कि योजनाओं की देखरेख कमेटी करेगी। इस दौरान 25 मई को मुरौल में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन सह सम्मान समारोह के आयोजन की घोषणा की गई।

इस मौके पर सकरा विधानसभा प्रभारी अमरेंद्र सिंह, सुरेश भगत, बीस सूत्री उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, रमेश कुशवाहा, रामानंदन ठाकुर, सतीश पासवान, महेश पासवान, रविकांत सिन्हा, मो. जसीम, रंजना पटेल, विद्याचंद कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।