Electricity Department Camps for Free Connections to Farmers See Low Turnout कैंप में बिजली कनेक्शन लेने को नहीं जुट रहे किसान, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsElectricity Department Camps for Free Connections to Farmers See Low Turnout

कैंप में बिजली कनेक्शन लेने को नहीं जुट रहे किसान

किसानों को खेती के लिए मुफ्त कनेक्शन देने के लिए बिजली विभाग ने पंचायत स्तर पर कैंप लगाए हैं, लेकिन बहुत कम किसान आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। रामपुर पंचायत में केवल तीन किसान ही पहुंचे। जेई ने किसानों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 9 May 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
कैंप में बिजली कनेक्शन लेने को नहीं जुट रहे किसान

किसानों को खेती के लिए फ्री में कनेक्शन देने को लेकर बिजली विभाग की ओर से पंचायत स्तर पर कैंप लगाया जा रहा है। इसमें बहुत कम किसान आवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। जेई ब्रजराज कुमार ने बताया कि शुक्रवार को रामपुर पंचायत सरकार भवन में कैंप लगाया गया, इसमें पंचायत के सिर्फ तीन किसान ही आवेदन लेकर पहुंचे। संबंधित कर्मी जांच के बाद कनेक्शन देंगे। जेई ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से कैंप लगने के प्रचार प्रसार भी कराए जा रहे हैं। इसके बाद भी बहुत कम किसान आवेदन लेकर आ रहे हैं। इन्होंने किसानों से जरूरी दस्तावेज के साथ कैंप में आने की अपील भी की है।

कहा 7 को बड़की चिलमी, 9 को रामपुर, 13 को आमस, 15 को झरी, 16 को सांवकला, 20 को करमडीह, 22 को कलवन, 23 को अकौना व 3 जून को महुआवां पंचायत में कैंप लगेगा। कैंप में पूर्व मुखिया विरेंद्र यादव, सुनील कुमार, संदीप कुमार, पवन कुमार आदि बिजली कर्मी रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।