Rajput of Bihar Celebrates 485th Birth Anniversary of Maharana Pratap वजीरगंज में महाराणा प्रताप की जयंती मनी, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsRajput of Bihar Celebrates 485th Birth Anniversary of Maharana Pratap

वजीरगंज में महाराणा प्रताप की जयंती मनी

गया-राजगीर एनएच 82 पर द राजपूत ऑफ बिहार ने महाराणा प्रताप की 485वीं जयंती मनाई। सदस्यों ने चित्र पर पुष्प अर्पित किए और सरकार से मांग की कि महाराणा की वीरता को उचित सम्मान मिले। संस्थापक मंतोष सिंह ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 9 May 2025 06:38 PM
share Share
Follow Us on
वजीरगंज में महाराणा प्रताप की जयंती मनी

गया-राजगीर एनएच 82 फोरलेन बाईपास पर शुक्रवार को द राजपूत ऑफ बिहार के सदस्यों ने महाराणा प्रताप की 485वां जयंती मनाया गया। इसके लिये सभी सदस्यों ने महाराणा प्रताप के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया तथा नारे लगाये। बभंडिह निवासी द राजपूत ऑफ बिहार के संस्थापक मंतोष सिंह ने कहा कि सरकार महाराणा प्रताप की वीरता को उचित सम्मान नहीं दे रही है। सरकार से हमारी मांग है कि प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में इनका चित्र लगाना जरूरी करे तथा इनके नाम से लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाये। हमारे समाज के बड़े नेता भी इस बात को नहीं समझ रहे और सत्ताधारियों के पक्ष में रहते हैं और आवाज नहीं उठाते, जो समाज के भविष्य को अंधेरे में धकेल रहा है।

मौके पर सदस्य पारस सिंह, सुचीत सिंह, गोपाल सिंह, चंदन सिंह, गोपाल सिंह, हर्षित, अभिजीत, सोना सिंह एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।