Jewelry and Cash Stolen in Alipur s Kaspa Village Police Launch Investigation केसपा में दो घरों से लाखों की चोरी, केस दर्ज, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsJewelry and Cash Stolen in Alipur s Kaspa Village Police Launch Investigation

केसपा में दो घरों से लाखों की चोरी, केस दर्ज

अलीपुर थाना क्षेत्र के मां तारा नगरी केसपा गांव में चोरी की घटना हुई। चोरों ने कौशल कुमार के घर से लाखों का आभूषण और नकदी चुराई। रामप्रवेश शर्मा के घर का सामान भी बिखरा मिला। पुलिस ने मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाFri, 9 May 2025 07:03 PM
share Share
Follow Us on
केसपा में दो घरों से लाखों की चोरी, केस दर्ज

अलीपुर थाना क्षेत्र के मां तारा नगरी केसपा गांव में बृहस्पतिवार की देर रात कौशल कुमार और रामप्रवेश शर्मा के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। कौशल कुमार के घर से लाखों का आभूषण एवं नगदी की चोरी हुई। राम प्रवेश शर्मा पूरे परिवार के साथ रांची में रहते हैं, उनके घर का सारा समान बिखरा हुआ था। चोरी में नुकसान का आकलन फिलहाल नहीं हो सका है। चोरी की घटना की सूचना के बाद अलीपुर थाना ने जांच शुरू कर दिया है। पुलिस ने खोजी कुत्तों की मदद से जांच किया। पीड़िता विभा कुमारी ने अलीपुर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है।

शिकायत में विभा ने कहा है कि गुरुवार की रात करीब एक बजे आज्ञात चोर घर में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घर से सोने का मंगलसूत्र, जिउतिया, सूप, झूमका, चेन, चांदी का सिक्का समेत साढ़े हजार रुपया नकद ले भागे। ग्रामीण हिमांशु शेखर ने पुलिस से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है, जिससे क्षेत्र में सुरक्षा की भावना बहाल हो सके। बयान चोरी की सूचना के बाद डॉग स्कावयाड की टीम को बुलाया गया था। टेक्नीकल टीम को भी बुलाया गया है। मामल में केस दर्ज कर लिया गया है। चोरों को पता लगाया जा रहा है। - सत्यनारायण शर्मा, एसएचओ, अलीपुर थाना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।