11 36 Lakh Ration Cards to be Created in Bihar Special Camps for SC ST Communities अभियान चलाकर तीन महीने में 11 लाख राशन कार्ड बनेंगे, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna News11 36 Lakh Ration Cards to be Created in Bihar Special Camps for SC ST Communities

अभियान चलाकर तीन महीने में 11 लाख राशन कार्ड बनेंगे

बिहार में अगले तीन महीने में 11 लाख 36 हजार राशन कार्ड बनाने का अभियान चलाया जाएगा। विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोलों में शिविर लगाकर कार्ड बनाए जाएंगे। खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 9 May 2025 07:38 PM
share Share
Follow Us on
अभियान चलाकर तीन महीने में 11 लाख राशन कार्ड बनेंगे

राज्यभर में अभियान चलाकर अगले तीन महीने में 11 लाख 36 हजार राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इसको लेकर विशेष रूप से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति टोलों में शिविर लगाकर कार्ड बनाये जाएंगे। इसको लेकर खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों (एसडीओ) और जिला आपूर्ति पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया है। इसको लेकर विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार समीक्षा बैठक में राशन कार्ड निर्माण में तेजी लाने को कहा है। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य में स्वीकृति के विरुद्ध अभी 11 लाख 36 हजार राश कार्ड की रिक्ति है। इनमें एक लाख 84 हजार कार्ड अंत्योदय के तहत है।

इस रिक्ति को तत्काल पूरा करना है। इसके लिए जिलों को कहा गया है कि योग्य परिवारों का राशन कार्ड शीघ्र बनाएं, ताकि उन्हें इसका लाभ मिले। राशन कार्ड बनाने को लेकर जिलों को निर्देश है कि पंचायत स्तर पर शिविर लगाएं। वर्तमान में दो करोड़ चार लाख राशन कार्डधारी राज्य में हैं। भारत सरकार ने बिहार के लिए 8.71 करोड़ यूनिट की स्वीकृति दी है। इसके विरुद्ध अभी 8.34 करोड़ यूनिट का उपयोग हो रहा है। विभाग ने बताया है कि सबसे अधिक मधुबनी जिले में एक लाख, पटना में 97 लाख, मुजफ्फरपुर में 83 हजार, वैशाली में 69 हजार और दरभंगा में 58 हजार राशन कार्ड बनने हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।